सिरौलीगौसपुर। ग्राम पंचायत विरौली में मनरेगा के श्रमिकों के साथ खंण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने श्रमिक दिवस मनाया एंव स्वीप के अन्तर्गत 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
बुधवार को विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत विरौली में ग्राम सचिव सतीश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी मनरेगा के श्रमिकों के साथ श्रमिक दिवस मनाया और 20 मई को मतदान करने की अपील की। इसी क्रम में ग्राम पंचायत औलिया लालपुर में सचिव कुलदीप वर्मा, प्रधान धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने मेलारायगंज में प्रधान प्रतिनिधि माजिद हाशमी, खुर्दमऊ में जमशेद अली, वीरेंद्र तिवारी ग्राम सचिव ने, सोंधवा में ग्राम सचिव राजेश कुमार रावत, रामसिंह यादव गुडडू ने मदारपुर में जयराम मौर्या, मीरापुर में रामसागर यादव प्रधान वीरेंद्र तिवारी सचिव ने मनरेगा श्रमिकों के साथ श्रमिक दिवस मनाया।