सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया मे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी व विशिष्ट अतिथि खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर अमित कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
बुधवार को क्षेत्र के सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया मे संरक्षक अवधेश शुक्ला की अगुवाई में मतदाता जागरूकता अभियान में वक्ताओं ने मजबूत लोक तंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें । इस मौके पर अभिनव शुक्ला,प्राचार्या डॉ अर्चना त्रिपाठी पंकज शुक्ला ओ पी राव पंकज तिवारी अनिरुद्ध अवस्थी सुरेश तिवारी लालता प्रसाद एस एस आई, प्रेमनारायण वर्मा, मंयक बाजपेई सहित विद्यालय के समस्त प्राध्यापक छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।