विकासखंड सिरौलीगौसपुर बाराबंकी क्षेत्र के सुंदरलाल इंटर कॉलेज की दो सगी बहनों ने टॉप कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया
बताते चलें ग्रामीण क्षेत्र में स्थित श्री सुंदर लाल इंटर कॉलेज औरेला।सैदनपुर बाराबंकी मैं पढ़ने वाली चिरैधा पुरवा निवासी राकेश कुमार वर्मा की पुत्री दीपांशी वर्मा ने हाईस्कूल में 96 . 33% अंक अर्जित कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया और उनकी छोटी बहन शिक्षा वर्मा ने 96 ., 4 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी जिले में पांचवा स्थान हासिल किया बदोसराय निवासी संजय मिश्रा की पुत्री रश्मि मिश्रा ने 94% अंक प्राप्त वह प्रीति यादव ने 94, 4% अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राकेश कुमार दीक्षित प्रधानाचार्य राजकुमार अध्यापक आशुतोष कुमार यादव अकील अहमद अनिल वर्मा रिजवान अली संजय यादव हिमांशु त्रिपाठी आदित्य दीक्षित दीक्षा दीक्षित शैलेंद्र द्विवेदी सतनाम वर्मा चंद्रेश कुमार अनुपम रामू शिवाकांत आदमी मेघावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की रिपोर्टर आदर्श उजाला एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से राम कुमार की रिपोर्ट