गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। हर साम‌र्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

 

आदर्श उजाला संवाददाता– मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग।

यह बातें क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के दौरान युवा समाजसेवी राशिद महमूद लबी ने कहीं। जरुरतमंदों की मदद करते समय वह तो लाभार्थी की फोटो लेते हैं और न ही सोशल मीडिया पर इसका गुणगान करते हैं।
समाजसेवी राशिद महमूद खान लबी ने कहा कि माहे रमजान व ईद त्यौहार के दृष्टिगत लोगों की सेवा के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को भी युवा समाजसेवी राशिद महमूद ने क्षेत्र के कई गरीब परिवारों के घरों तक राशन व ईद का सामान पहुंचाया। और किसी को भी इसकी फोटो खींचने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि किसी गरीब की मदद करते समय फोटो खींचने पर उसकी आंखों में शर्मिंदगी या हीनभावना उत्पन्न हो। राशिद महमूद ने बताया कि अपनी क्षमतानुसार जरुरतमंद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मदद कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने हर हैसियतमंद से अपील किया कि ईद से पहले जितना हो सके गरीबों की मदद करें। ताकि गरीब परिवार भी खुशी से ईद का त्यौहार मना सकें। गरीबी अभिशाप नहीं है। गरीब लोगों के मन में भी वही है जो हम सबके मन में है। ऐसे लोगों की सहायता करने से उन्हें भी खुशी मिलती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी नेक कार्य नहीं है। राशिद महमूद ने कहा कि हर मुसलमान पर जो साहिबे निसाब हो सदका ए फित्र वाजिब है। जो उसे ईद की नमाज से पहले पहले अदा करना वाजिब है।
उन्होंने सदका ए फ़ित्र ईद की नमाज से पहले अदा करने की अपील की है। अपने वारिसान का सदका ए फित्र भी बाप को ही अदा करना लाजमी है। उस बच्चे का भी सदका ए फित्र अदा किया जाएगा, जो ईद के दिन ही सवेरे सादिक से पहले पैदा हुआ हो। सदका ए फ़ित्र की मिकदार एक किलो 650 ग्राम गेहूं या इसकी कीमत है। इसके अलावा जो अमीर व मालदार लोग हैं, वह खजूर और किसमिस की कीमत के हिसाब से भी सदका ए फित्र अदा कर सकते हैं। इसके अलावा हर मुसलमान जो साहिबे निसाब हो और उस पर साढे़ 52 तोले से ज्यादा तिजारत का माल या सोना चांदी हो या नकद इतना पैसा हो। उन्होंने सभी मुसलमानों से सदका ए फित्र ईद की नमाज से पहले अदा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *