यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पीलीभीत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का रहा दबदबा छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर जिले में लहराया अपना परचम, शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पीलीभीत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का रहा दबदबा छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर जिले में लहराया अपना परचम, शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल

ब्यूरो, पीलीभीत।
जिले में मंगलवार को इंटर और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एक बार फिर से छाये रहे। पीलीभीत के बीसलपुर के छात्र सौरभ गंगवार ने प्रदेश में इंटर मीडियट टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
मंगलवार दोपहर बाद जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के अर्पित गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि इंटर मीडियट में सौरभ ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में स्वाति ंगंगवार ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा खुशी पाठक ने 96 प्रतिशतः अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह तीनों बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के छात्र हैं। चौथे स्थान पर बड़ेपुरा की रश्मि गौतमी ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। 95.50 प्रतिशतः अंक प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर के नितेश कुमार व टाहं हाई स्कूल ंके आकाश वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। जबकि छठे स्थान पर 95.9 अंक लेकर सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के तेजस इसी विद्यालय के रक्षा दुबे ने 95ः अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया आठवें स्थान पर चिलावीना सरस्वती विद्या मंदिर के शिवम वर्मा सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमित कुमार, तनिष्का दुबे रहे। उन्होंने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करें। नौवे स्थान पर जहानाबाद इंटर कॉलेज के मधुर सक्सेना व बीसलपुर सरस्वती विद्या मंदिर की संध्या रही इन्होंने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवें स्थान पर चिलावीपा के रितिक दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के सौरभ गंगवार प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर अनिल बाबू कश्यप, ऋषभ प्रजापति सौरभ गंगवार तथा भगवान दास इंटर कॉलेज के अर्पित गंगवार दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरा स्थान पूरनपुर के करण साहनी। चौथा स्थान बीसलपुर के आदेश गंगवार। पांचवा स्थान पूरनपुर के दीपक कुमार। छठा स्थान सुखदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज बरखेड़ा की आकांक्षा सिंह का रहा। सातवां स्थान एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर के आलोक कुमार ने आठवां स्थान भगवान दास इंटर कॉलेज बीसलपुर के शिवम कुमार ने नवा स्थान एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर के कपिल ने दसवां स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के शिवम ने प्राप्त किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार इंटरमीडियट 19794 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 14853 ने सफलता प्राप्त की। इस तरह इंटर का रिजल्ट 75.04 प्रतिशत रहा। जबकि हाईस्कूल में 23136 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें 19168 बच्चे उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का परिणाम 82.85 प्रतिशत रहा।
इधर इकरा गर्ल्स इंटर कॉलेज में कुमारी रनिया 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। यहां कक्षा दस में 57 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुईं। इंटर में 59 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 56 उत्तीर्ण हुई। अक्सा इरफान ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *