घर घर कुंडी खटखटाओ अभियान की हुई शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील
ब्यूरो,पीलीभीत।
अमरिया तहसील क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान मिशन के तहत ग्रामीणों से अपने बच्चों को विद्यालय में प्रतिदिन भेजने की अपील की है जिसके अंतर्गत खंड शिक्षा कार्यालय के ग्राम बगवां में घर घर जा कर कुंडी खटखटाओ बच्चे विद्यालय भेजो के अंर्तगत जिन अभिभावकों के बच्चे नियमित नही आ रहे थे उनके घर जा कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने को प्रेरित किया खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है इस अभियान में खंड शिक्षा अधिकारी सत्यदेव अमरिया,एआरपी प्रवीन शुक्ला,शिक्षिका प्राची सक्सेना,वीरपाल,प्रदीप कुमार,रमेश चंद्र एवम नूतन कुमार आईटी टीचर सहित विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।