बाराबंकी ।स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक जीवन में योग को अपनाना होगा क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है जो योग के द्वारा बहुत सरल संभव है इससे योग का महत्व और भी बढ़ जाता है। आपकी हर बीमारी का इलाज आप स्वयं है जोकि योग से उसका निदान कर सकते है यह विचार राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली बाराबंकी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामफेर यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि डॉ रामफेर यादव ने शिवरार्थियों को योगाभ्यास कराया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भूतपूर्व स्वयं सेवक समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार विद्यार्थी ने शिविरार्थियो से अपने अनुभव को साझा किया साथ ही शिविरार्थियो से राष्ट्रीय सेवा योजना को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा व कार्यक्रम अधिकारी अंकुर रस्तोगी के निर्देशन में शिविरार्थियो ने श्रमदान किया तथा गांव में जाकर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी अभय राज वर्मा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व शिविरार्थी हर्षित राठौर, अजय कुमार, नितिन, सूरज, महेंद्र, सलोनी, कंचन, कोमल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।