उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तरप्रदेश ने पूरनपुर , शेरपुर में गठित की कमेटी

 

दिनांक 06,03,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

10 मार्च को पीलीभीत में होगा जिलेभर के व्यापारियों का ऐतेहासिक सम्मेलन जिलाध्यक्ष – एम०ए० जिलानी
पीलीभीत में प्रान्तीय सम्मेलन के जरिये व्यापारीयो की एकता का होगा प्रदर्शन जिलाध्यक्ष-एम०ए० जिलानी
पूरनपुर पीलीभीत शहर में होने जा रहे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी तेज । मंगलवार को जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी की अध्यक्षता में पूरनपुर नगर में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूरनपुर नगर की कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए प्रदीप शुक्ला जी को नगर अध्यक्ष , रवि जायसवाल जी को नगर महामंत्री , रामगोपाल कक्कड़ जी को नगर संरक्षक जगजीवन बाजवा जी को युवा इकाई का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अफ़रोज़ जिलानी ने सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान देता है उसके बावजूद भी व्यापारियों को गलत तरीकों से दबाने का प्रयास किया जाता है , सभी व्यापारी भाइयों को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है , सन्गठन हर व्यापारी के साथ उसकी हर प्रकार की समस्या में उसके साथ है ।और कहा जिलेभर के व्यापारी भाई 10 मार्च को पीलीभीत में प्रान्तीय कार्यक्रम में ऐतेहासिक रूप से एकत्रित होकर व्यापारी एकता का शक्ति प्रदर्शन करेंगे ।जिसमे अधिक संख्याबल के साथ पूरनपुर टीम को सम्मिलित होने का आग्रह किया ।कार्यक्रम में अनिल महेंद्रू ने कहा व्यापारी अपने व्यापार से कई लोगो के जीवनयापन का संचालन करता है , बड़ा व्यापारी हो या छोटा व्यापारी देश के विकास में व्यापारियों का भी अहम रोल है उसके बाबजूद भी आज हमें आजाद देश मे ईमानदार होते हुए भी डर डर के व्यापार करना पड़ता है , अब समय आ गया है कि हमसब एक मुठ्ठी की तरह एकजुट हो जाएं और किसी भी व्यापारी भाई को गलत तरह से दबाने का प्रयास किया जाए डराया जाये तो व्यापार मंडल की शक्ति उस परिस्थिति से निपटे ।कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश अग्रवाल ने कहा 10 मार्च को जिले की हर छोटी-बड़ी बाजार से व्यापार भाई पीलीभीत में कार्यक्रम में पहुँच रहे हैं , यह व्यापारी सम्मेलन एक ऐतेहासिक सम्मेलन होगा महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा प्रशासन किसी भी व्यापारी भाई प्रतिष्ठान पर चढ़े तो सभी आसपास के व्यापारी बंधुओ को एकजुट हो जाना चाहिए और निडर होकर बेझिझक होकर सम्बंधित अधिकारी से सबाल जबाब जरूर करने चाहिए । जिससे व्यापारी एकता की शक्ति बरकरार रहेगी ।इसके साथ ही जगजीवन बाजवा , प्रदीप शुक्ला , रवि जायसवाल , सलमान आदि ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में विनोद सैनी ,राजेश शर्मा ,अनुज जायसवाल ,जुबैर , शोभित ,सौरभ कुमार ,सजंय कुमार,राहुल वाजपेयी ,गौरव पांडेय ,कुलदीप ,मनोज पांडेय ,अखिलेश ,सईद जफर ,रामनिवास कुशवाह ,राजेन्द्र मिश्रा ,एड० विनोद गिरी ,आनन्द पासवान ,मयंक सक्सेना ,एजाज शेरी , मो जुबैर ,मो० तंजीर समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *