टिकैतनगर,बाराबंकी। सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक एवं सीओ रामसनेहीघाट टिकैतनगर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर के द्वारा चलाए जा रहे गैंगस्टर एवं भूमिया के खिलाफ अभियान के तहत आज कोतवाली टिकैतनगर के अंतर्गत चौकी सुखीपुर क्षेत्र ग्राम बेलखरा के निवासी राशिद पुत्र जब्बार को 35 वर्ष ग्राम मऱफीया के साथ के साथ नियामतगंज बेलखरा मोड़ पर गिरफ्तार किया राशिद के ऊपर पूर्व में संगीन धाराओं में एनडीपीएस मारपीट मे मुकदमे दर्ज हैं पूर्व में जेल जा चुका है चौकी सुखीपुर प्रभारी इंद्रजीत सिंह कांस्टेबल गौरव शर्मा कांस्टेबल दीपक जायसवाल विशाल एवं नंदलाल मोर्य गिरफ्तारी के वक्त मौजूद रहे पुलिस की इस कार्रवाई से गुंडों माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है जब से चौकी इंचार्ज सुखीपुर इंद्रजीत सिंह आए हैं अपराधियों माफियाओं में भय व्याप्त है