बीईओ संजय कुमार राय के निर्देशन में विकास खण्ड सिरौली गौसपुर में प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम के परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के नोडल टीचर्स को होमबेस्ड शिक्षा, विद्यालयों एवं आगनवाड़ी केंद्रों में एक्सेसबिलिटी, समावेशी शिक्षा में आईसीटी का उपयोग एवं क्रास डिसेबिलिटी विषय से संबंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिवस मुकेश बाजपेई व संतोष भारती द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दिव्यांगता, मानसिक मंदता,मानसिक रोग एवं आटिज्म के विषय पर जानकारी दी गई। आपको बता दे समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो को समावेशी विद्यालयों में अतिरिक्त सपोर्ट प्रदान कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्ण चंद बाजपेई, रुद्र प्रताप पाण्डेय,आरती यादव, वंदना वर्मा, सिराज अहमद, धर्मराज, आशुतोष कुमार,करुणा शंकर तिवारी, मेहर आलम, आनंद प्रकाश, श्रीश शरन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।