मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता आदर्श उजाला गैड़ास बुजुर्ग
बलरामपुर उतरौला विकासखंड उतरौला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की रोजगार मेले में विधायक राम प्रताप वर्मा ने 117 बेरोजगार युवाओं को निमंत्रण पत्र दिया। इस मेले में 7 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की, विकासखंड उतरौला में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया उसके बाद मेले में युवा बेरोजगारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औद्योगिक योजनाओं की जानकारी दी ब्लॉक प्रमुख उतरौला प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने डबल इंजन की सरकार की विकास नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव में रह रहे युवा बेरोजगार को नौकरी उनके जीवन में नई प्रकाश ला रही हैं । खंड विकास अधिकारी उतरौला संजय कुमार ने कहा कि सरकार ब्लॉकों में कंपनियों को बुलाकर इस जगह नियुक्ति पत्र दे रही है इस अभियान में कंपनियों के प्रतिनिधियों से यहां 171 युवा बेरोजगारों ने अपना पंजीकरण कराया , और कंपनियों ने 117 युवा बेरोजगारों को नियुक्ति किया उनकी नियुक्ति का पत्र का विवरण विधायक राम प्रताप वर्मा ने वितरण किया इस मेले में महिपाल कुमार सिंह,वकील अहमद,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्य कुमार शुक्ला, सेवायोजन लिपिक रतन कुमार समेत तमाम विभागीय व विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।