अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा मंगलवार की परेड का किया गया निरीक्षण, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पुलिस बल को लगवाई गई दौड़

 

मोहम्मद इसराईल शाह *संवाददाता* – आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए कराई गई दौड़।
निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार मॉक ड्रिल करवाई गयी । किसी भी विषम परिस्थित अथवा आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई।

बाद परेड अपर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान परिवहन शाखा, पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, पुलिस भोजनालय तथा पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परख कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकार उतरौला श्रीमती ज्योति श्री व प्रतिसार निरीक्षक रिज़र्व पुलिस लाइन* एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *