दिनांक 16.02.2024
आदर्श उजाला जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
को मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली डॉ राकेश सिंह द्वारा गांधी सभागार पीलीभीत में जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय/नेपाल राष्ट्र की सीमा पर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में सुरक्षा प्रबन्ध हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक बार्डर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को नियमित गश्त करने एवं भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन, भारतीय जाली मुद्रा, सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण, वाहन चोरी एवं नेपाल में पलायन, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं पर रोक एवं अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष सक्रिय किया जाये, जिससे किसी प्रकार की घटना घटित होने से पूर्व सूचना प्राप्त हो सके और समय से समस्या का त्वारित निस्तारण किया जा सके। बैठक के पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी बिन्दुओं पर विशेष जोर देते हुये कहा कि अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस व सशस्त्र सीमा बल आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम के द्वारा नियमित निगरानी रखी जाये।बैठक में बार्डर क्षेत्र से लगे थाना प्रभारियों व एसएसबी के अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुये कहा कि नेपाल सीमा के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निस्तारण किया जाए और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बार्डर एरिया पर संयुक्त अभियान व चेकिंग एवं सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाये तथा सीमा क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की संभावित घटनाओं की सूचना समय से पहले प्राप्त हो सके और स्थानीय अधिकारियों का स्थानीय जनता के मध्य समन्वय इस प्रकार हो कि नियमित गतिविधियों की सूचनाएं भी प्राप्त होती रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, डीसी एसएसबी अमनदीप सिंह 49 बटालियन पीलीभीत, एसडीएम पूरनपुर, एसडीएम कलीनगर, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, प्रभारी आईबी, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी एएचटीयू, थानाध्यक्ष हजारा एवं माधोटांडा आदि उपस्थित रहे।