थाना को0 उतरौला पुलिस टीम द्वारा चोरी का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता – आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला *श्री संजय कुमार दूबे* के कुशल नेतृत्व में :-

आज दिनांक 15.02.2024 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 *श्री सुरेश सिंह* मय पुलिस टीम के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं 20/2024 धारा 379 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोगयन सोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को मतई के बगीचे के पास रेडवलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त का विवरण
1. सुमित कुमार पुत्र लल्लू सोनकर निवासी जोगयन सोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
अभियुक्त के कब्जे से माल की बरामदगी
1.एक बंडल तार (63mm HDPE प्लास्टिक की पत्ती से बंधा करीब 400 मीटर)
2.खुला हुआ पाइप 50मी0 लास्टिक ।
अनावरित अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0 20/2024 धारा 379/ 411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री सुरेश सिंह ।
2. का0 जितेन्द्र कुमार ।
3. का0 राम अवतार ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *