मिस्टर यू०पी० बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फस्ट रनरअप रहे आकिब रहमानी व टाप फाइव प्रतियोगी जैन खान को सम्मानित किया गया

 

मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता आदर्श उजाला -गैड़ास बुजुर्ग
लखनऊ में हुए मिस्टर यू०पी० बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में फस्ट रनरअप रहे उतरौला के आकिब रहमानी व टाप फाइव प्रतियोगी जैन खान को पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी सपा नेता व समाजसेवी नसीरुद्दीन नसीर खान ने दोनों लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही दुआ का फोटो फ्रेम, व अन्य उपहार देकर प्रोत्साहित किया।
समाजसेवी व सपा नेता नसीरुद्दीन नसीर खान से सम्मान पाकर मिस्टर युपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के फस्ट रनरअप आकिब रहमानी व टॉप फाइव कंटेस्टेंट जैन खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए समाजसेवी को धन्यवाद दिया। सपा नेता व समाजसेवी नसीरुद्दीन नसीर खान ने कहा कि, दोनों लोगों की मेहनत का प्रतिफल है कि मिस्टर युपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उतरौला का नाम रोशन हुआ है। मिस्टर युपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आकिब रहमानी का फस्ट रनरअप चुना जाना तथा जैन खान का टाप फाइव में पहुचना उतरौला वासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए सभी को जिम में वर्क आउट करना चाहिए। शारीरिक फिटनेस स्वस्थ शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजियों में से एक है। यह गतिशील और रचनात्मक बौद्धिक गतिविधि का आधार है। व्यायाम न केवल आपको शारीरिक रूप से फिट बनाने में मदद करता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार करता है। इसलिए शिक्षा के साथ बेहतर तंदुरुस्ती व सेहत के लिए युवाओं को जिम जरूर जाना चाहिए। इस दौरान इसराइल अंसारी, पपलू रायनी, आरिफ अली खान, आदिल अंसारी, आमिल अंसारी, कमाल अहमद, आजम खान, शफीक खान, अमन सिद्दीकी, शोएब खान, नोमान अंसारी, राजू, बाबू समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *