बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चोरी अल्दादपुर पुर ब्लॉक बनी कोडर मैं स्थित विद्यालय में ज्ञान व विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर विद्यालय परिवार ने आशीर्वाद प्राप्त किया शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहा विद्या से विनम्रता आती है और विनम्रता से पात्रता आती और पात्रता से धन प्राप्त होता है धन से मनुष्य को सुख प्राप्त होता है विद्या रूपी धन को ना भाई बांट सकता है ना चोर चुरा सकता है ना राजा हरण कर सकता है विद्याधन सभी धनो से श्रेष्ठ है इसलिए सभी को विद्या रूपी धन प्राप्त करना चाहिए शास्त्र में वर्णित है राजा की पूजा केवल अपने ही देश में होती है और विद्वान की पूजा सभी जगह पर होती है जिसके पास विद्या रूपी धन है उसके पास सब कुछ है सरस्वती की कृपा से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भारत देश के निर्विरोध महामहीम राष्ट्रपति बने और मां शारदे की अनुकंपा से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश तिवारी उप प्रधानाचार्य उमाशंकर शुक्ल सुशील कुमार अंकित कुमार अरुण कुमार वर्मा श्रीमती रीता देवी स्वाति सिंह शालिनी सिंह किरण प्रजापति मुस्कान श्रीवास्तव पूजा देवी आज मौजूद थे