तीन दिवसीय उ0प्र0 के भ्रमण पर उड़ीसा राज्य से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि का दल

 

उड़ीसा राज्य से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि एवं राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एस.आई.आर.डी. एवं पी.आर.) के अधिकारीगण को सम्मिलित करते हुए कुल 15 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्वशासन के क्रिया कलाप एवं कार्या को देखने हेतु 04 दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में प्रवास करेंगे। उड़ीसा प्रतिनिधि मण्डल का मंगलवार को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) लोहिया भवन, अलीगंज, लखनऊ में आगमन हुआ तथा ग्राम पंचायत लालपुर, विकास खण्ड मोहनलालगंज, लखनऊ का भ्रमण किया गया।
एक्सपोज़र विजिट के प्रथम दिवस राज कुमार, निदेशक, पंचायतीराज, उ०प्र०, श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, प्रिट, एस.एन. सिंह, उपनिदेशक (पं०), पंचायती राज तथा प्रदीप कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी, प्रिट की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर भ्रमण दल का स्वागत माल्यापर्ण तथा अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। भ्रमण दल को पंचायती राज विभाग में संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपस्थित अधिकारियो द्वारा प्रदान किया गया।
दल में 09 महिलाएं एवं 06 पुरूष सदस्य हैं। 14 फरवरी, 2024 को ग्राम पंचायत-बर्मी, विकास खण्ड-मिश्रिख, जनपद-सीतापुर तथा 15 फरवरी, 2024 को ग्राम पंचायत-पलिया लोहानी, विकास खण्ड-हैरिंगटनगंज, जनपद-अयोध्या का एक्सपोज़र विजिट भ्रमण किया जायेगा। यह प्रतिनिधि मण्डल 16 फरवरी, 2024 को सायं अपने राज्य के लिए प्रस्थान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *