बाराबंकी। दिनांक 07.02.2024 को क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह द्वारा कोतवाली नगर टीम, महिया थाना टीम, डॉग स्क्वॉड टीम के साथ न्यायालय परिसर का भ्रमण कर न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर न्यायालय परिसर में मैटल डिटेक्टर,सीसीटीवी कैमरों को चेक कर किया गया। न्यायालय परिसर सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के लिए सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मय टीम बस स्टेशन व उसके आस-पास भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्धों की चेंकिंग की गई ।