आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
भारत विकास परिषद के संरक्षक स्वर्गीय अशोक अरोड़ा स्मृति में स्थानीय सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में पारिसद सदस्यों ने असहाय मानुश की सेवा का संकल्प लिया,, भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया की सभी सदस्य नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सपरिवार मंदिर में पहुंचे और निशुल्क भोजशाला हेतु अपने-अपने स्तर से करीब 45 किलो रिफाइंड , 50 किलो आटा, आलू ,चावल इत्यादि सामग्रियों को को भोजशाला में अर्पण किया एवं असहाय मनुष्ययो को भरपेट भोजन , मिष्ठान के साथ उनकी सेवा की ज्ञातव्य ही पिछले वर्ष भी भारत विकास परिषद ने नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क भोजशाला सत्यनारायण मंदिर में अनेकों वस्तुओं का दान कर किया था, तथा इस बार भी पुण्य कार्यक्रम को संपन्न किया।। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ शुभारंभ स्वर्गीय अशोक अग्रवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा उनकी परिषद में सेवाओं के लिए उनको याद किया गया तथा उनके कार्यों से सभी लोग जीवन में अपने ऐसा लक्ष्य रखा गया आज के कार्यक्रम में परिषद डॉक्टर एसपीएस संधू, अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख श्री अनिल मैनी, सचिव सुधीर कुमार सिंह, जिला प्रमुख सचिव विनोद कुमार गुप्ता ,डॉक्टर विजय कुमार सिंह , बी के कपूर, ज्ञानेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, श्रीमती कमल सिंह श्रीमती शशि गुप्ता श्रीमती नेहा अरोड़ा श्रीमती सरिता सक्सेना तथा स्वर्गीय अशोक अरोड़ा के सुपुत्र गौरव अरोरा एडवोकेट तथा उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।।