जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी में दीक्षांत समारोह २०२४ का आयोजन

सतीश कुमार
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी, जहांगीराबाद फोर्ट, जहांगीराबाद, बाराबंकी में दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन किया गया । समारोह की शरुआत अकादमिक प्रोसेशन के साथ शुरू हुई जिसमे सेंट्रल कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल श्री एन एस राजा सुब्रमणि, विशिष्ठ अतिथि अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री जे पी पांडेय, संस्थान के फाउंडर चेयरमैन माननीय श्री मंज़ूर गौरी, ट्रस्टी श्री सय्यद अनीसुद्दीन ट्रस्टी श्री मो शफी ,डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड), रजिस्ट्रार श्री मसर्रत अली खान, अकादमिक हेड श्री ऐ के मिश्रा प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ नूरुल इस्लाम प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे।
यह कार्यक्रम संस्थान के बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस बी फार्मा डी फार्मा बी ए , बी कॉम अदि छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रार श्री मसर्रत अली खान ने दीक्षांत समारोह २०२४ की श्री मंज़ूर गौरी जी से इज़ाज़त लेते हुए उद्धघाटन की घोषणा की।
डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने अपने उद्धघाटन भाषण में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान द्वारा छात्रों के लिए किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया तथा छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि चाहे शिक्षा हो या काम आप कही भी कर रहे हो आपको मन लगाकर करना चाहिए परिणाम की इच्छा न करें अगर आप कोई भी कार्य मन लगा कर मेहनत से करेंगे तो परिणाम अच्छा ही होगा और यदि आप काम बिना इच्छा के करते है तो परिणाम भी विपरीत होता है।
मुख्य अतिथि श्री एन एस राजा सुब्रमणि ने अपने संबोधन में स्नातकों को बधाई देते हुए कहा जीवन में स्वयं रास्ता बनाये जिसका दूसरे लोग अनुसरण करें अपनी मानसिकता को साकारात्मक सोच में बदले जब व्यक्ति जीत का ढ़ृढ़ निश्चय करता है तो सफलता निश्चित मिलती है और इस सफलता में आपके सामने जितनी भी परेशानिया आयी ये मायने नहीं रखती साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा देश को एक जिम्मेद्दार नागरिक के रूप में आकार देने में शिक्षकों कि कड़ी मेहनत और समर्पण का मत्वपूर्ण रोल होता है। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट भी शिक्षा में उच्च मानकों को बनाये रख रहा है और युवा स्नातकों समाज में अच्छा व्यक्ति बनाने और ढालने में मदद कर रहा है
विशिष्ठ अतिथि श्री जे पी पांडेय ने कहा कि जीवन में अपनी क्षमताओं को कम नहीं आंकना चाहिए आप जो भी करें आत्मविश्वास के साथ करें सफलता ज़रूर मिलेगी आपका कार्य चाहे जो कुछ भी हो उत्कृष्ट और समय के अनुरूप होना चाहिए आप अपना सौ प्रतिशत दे नाम और सफलता आपके कदम चूमेगी।
संस्थान के फाउंडर चेयरमैन श्री मंज़ूर गौरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप जो डिग्री ले जा रहे है यह नहीं मानना चाहिए की शिक्षा समाप्त हो गयी आपको निरंतर सीखना चाहिए और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है आपको अपनी शिक्षा का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना है आज का दिन आपकी कड़ी निरंतर परिश्रम और परिकाष्ठा का दिन है आपने केवल अकादमिक प्रदर्शन नहीं किया है बल्कि आपने कौशल के साथ चुनौतिओं से भी पार पाया है
मिस जुवारिया तथा मिस सानिया अबरार ने मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की घोषणा की तथा मुख्य अतिथि श्री ऐन ऐस राजा सुब्रमणि, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडेय व फाउंडर चेयरमैन श्री मंज़ूर गौरी ट्रस्टी श्री सय्यद अनीसुद्दीन ट्रस्टी श्री मो शफी के द्वारा मैडल और डिग्री प्रदान की गयी ।
समारोह में लगभग 500 छात्र छात्राएं शामिल हुए जिनमे अर्जुन वर्मा, अर्चिता, असहाब, शमा ,मो हसीब, नशरा, फहद, तंज़ील, हबीबुर रहमान, मो साजिद, तालिब, असद, फ़ुरक़ान, विजय प्रकाश, प्राची ,राधा, शाकिब, शाहिद, अल्तमश, आयुष, फ़ैज़ा, मो सैफ, शदाब, आफताब अहमद, मो शिब्बू, अमित कुमार, अनूप, प्रादुह्यमन, स्वालहिया बानो, समीना, अतीक़ा, रामज़ा, को गोल्ड मेडल , एवं विमलेश कुमार, एकता सिंह, अभय राज, अरहम, योगिता,आबिद, अंजलि, आशीष कुमार, हसनैन, अनुज, नवीन, इरफ़ान अली, आफरीन, अलोक कुमार, मो अयूब, अलोक, अतिकुर रहमान, मुकुल कुमार, हेमंत, प्रियंक यादव, शालिनी, रिया, अज़रा बानो, रीमा अली, समरीन फातिमा को सिल्वर मैडल तथा सुयश अवस्थी, शशांक , अफ़ीफ़ा , मो शाबान शारिक इक़बाल उमर नुसरत अखून मो काशिफ इमरान फैज़ अफ़ज़ल आलम महक अनुज मो शाद मानस नसीम ,मो नबी, साहिल आदर्श, प्रिया, मरियम ज़ैद अंसारी मंतशा को ब्रोंज मैडल दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ मैडल व डिग्री वितरण समारोह की समाप्ति की गयी ।
मैडल व डिग्री वितरण के पश्चात संस्थान के अध्यन्नरत छात्र छात्राओं द्वारा मुशायरा प्ले सांग्स डांस इत्यादि मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तुति की गयी जिससे संस्थान का वातावरण जोश उल्लास उमंग से भर गया।

मो. अरशद
जनसम्पर्क अधिकारी
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
जहांगीराबाद फोर्ट, बाराबंकी
मोबाइल नंबर- 7309465712 (Call/Watsup)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *