समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी एवं समाजवादी पार्टी के सशक्त स्तम्भ बाबू जगजीवन प्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया है।
श्री अखिलेश याद टीवीव ने दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना की और संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
श्री अखिलेश यादव ने बाबू जी के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों को भी ढांढ़स बंधाया और बैकुण्ठ धाम जाकर उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाबू जगजीवन प्रसाद जी आजीवन नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक सदस्य की तरह रहे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी और परिवार को अपूरणीय क्षति हुई।