सूरतगंज बाराबंकी सतीश कुमार
31 फुट ऊंचे विराट शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे यज्ञ का हो रहा आयोजन बल्लोपुर कुड़वा बालाजी धाम पर जिसमें 30 जनवरी को दोपहर को पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिनकी स्वागत तैयारी के लिए एक दिन पहले से ही की जा रही व्यवस्था प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर राघवदास जी महाराज व मुख्य जजमान मनीष सोनी ने कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की देखरेख,वा जिम्मेदारी कर रहे हैं जिसमें प्रतिदिन 24 घंटे भंडारे का आयोजन किया जाता है रात्रि में वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला दिखाई जाती है वहीं दिन में यज्ञ प्रवचन अतिथियों का स्वागत साधु संतों का आगमन का कार्यक्रम निरंतर चलता है वहीं मुख्य जजमान मनीष सोनी ने समस्त देश व क्षेत्र के लोगों को सादर आमंत्रित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह भी किया। पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी प्रतिदिन आकर के मंदिर की व्यवस्था में अपना संपूर्ण समय व योगदान भी दे रहे वही रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी कार्यक्रम में संपूर्ण समय व योगदान देने पहुंचे संपूर्ण भारत के कोने-कोने से साधु संतों का काफिला मंदिर के कार्यक्रम में पहुंच रहा ग्रामीणों का कहना है कि इस तराई क्षेत्र में बाला जी मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रम से पूरा वातावरण शुद्ध हो गया जबकि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव के कार्यक्रम को लगते ही बालाजी धाम का निरीक्षण प्रशासन व क्षेत्रीय नेताओं द्वारा बराबर किया जा रहा जिसमें मंडल अध्यक्ष सूरतगंज सुशील वर्मा, मंत्री राजू शुक्ला, ग्राम प्रधान सूरतगंज गुड्डू बारी, कवि जगन्नाथ निर्दोष, नीरज सिंह, सुनील त्रिवेदी, पवन तिवारी, भूलन अवस्थी, बिंकू शुक्ला , राघवेंद्र शुक्ला,व सैकड़ो संभ्रांत व्यक्ति पहुंचे।