विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को दी गई शुभकामनाऐं।
आदर्श उजाला तहसील प्रभारी, पूरनपुर ।
जनपद में 75 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर पूरनपुर विकास क्षेत्र के माधोपुर इटोरिया के गुरूनानक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गुरिंदर सिंह ने ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान किया बच्चों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने हमें राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक समानता प्रदान की है। हम सभी देश वासियों को विषमताओं एवं कमियों को दूर करते हुये अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें तथा जो दायित्व हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें सौंपा है उसका निर्वाहन करें। कॉलेज के अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह,प्रबंधक श्री कुलदीप सिंह,उप प्रबंधक श्री गुरप्रीत सिंह, एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे तथा देश वीरों के बलिदान के बारे में बताया l विद्यालय स्टाफ- रामेश्वर दयाल,राजकुमार, सपन सरकार,संतोष सिंह, सतनाम सिंह, अनूप कुमार, संजीव कुमार, विक्रम सिंह, तिजेंदर सिंह, निश्ल पांडे, चुन्नी देवी,सुमेर लाल आदि मौजूद रहे l