सादुल्लाह नगर (बलरामपुर)
सादुल्लाह नगर के अचलपुर चौधरी स्थित श्री राम जानकी मंदिर खेल मैदान में बनवारी लाल वर्मा व असगर अली मिर्जा के संयोजन में स्टार वालीबॉल क्लब अचलपुर चौधरी द्वारा आयोजित प्रांतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में निहाल वालीबॉल क्लब आजमगढ़ ने आजमी स्पोर्ट्स क्लब आजमगढ़ को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया ।
देर रात तक चले पाँच सेटों मुकाबले में निहाल क्लब आजमगढ ने लगातार तीन सेट जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी संतराम मिश्रा ने नगद पुरस्कार 51 हजार व 35 हजार व अंगवस्त्र,ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के अल्तमश व मो सिराज मैन आफ दी मैच व मो सिराज मैन आफ दी सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि समाजसेवी संतराम मिश्रा ने कहा कि खेलकूद में हारना जीतना नहीं वरन प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। खेल हमारे जीवन को अनुशासन, संगठन, पारस्परिक सहयोग, आज्ञाकारिता, साहस, विश्वास और औचित्य की शिक्षा प्रदान कराते हैं।
इस अवसर पर प्रधान गूमा फातिमा जोत रमेश गुप्ता, असगर अली मिर्जा, राजन ओझा,राजेश वर्मा , रमेश जायसवाल संदीप गुप्ता, सुनील कुमार, राम सवारे यादव ,संतोष कुमार, इदरीश ,विष्णु गुप्ता , दीपू जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, मो र ईश ,
वालीबॉल फेडरेशन बलरामपुर के सचिव सैयद अब्दुल बारी,अरशद अब्बासी, संजय कुमार शर्मा,अरविंद मिश्र, पप्पू वर्मा, वंशराम वर्मा, राम विलास ,राम लौटन ,बहोरी लाल वर्मा ,विनय श्रीवास्तव ,बजरंगी गुप्ता, सुशील व पंकज मिश्रा सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री पंडित विनोद कृष्ण शास्त्री, चन्द्र भान मिश्र ,अजय कुमार व विक्की ने हजारों की संख्या में दर्शकों को देर रात तक बाधे रखा । जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर