श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जिला चिकित्सालय बाराबंकी में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारम्भ में डॉ रोहित प्रसाद जिला महासचिव नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन तथा उनकी धर्मपत्नी डा अनुपमा टिबडेवाल द्वारा पूजन एवं हवन किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ आर एस गुप्ता, जिला प्रचारक श्री सुदीप जी, जिला चिकित्सालय बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार, एनएमओ के अध्यक्ष डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ अमित वर्मा,आर पी सिंह विसेन, पवनेन्द्र प्रताप सिंह,बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष सिंह आदि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दीप प्रज्वलन के बाद भजन मंडली द्वारा श्री विजय मंत्र का पाठ तदुपरान्त सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ।
उपस्थित हजारों राम भक्तों ने अयोध्या से प्रसारित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एल ई डी पर सजीव प्रसारण देखा और जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाते रहे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सालय परिसर में ही एक फेरी निकाली गई। ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए श्री राम भक्त एवं जय जयकार कर रहे थे। अपराह्न में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा शाम को 2100 दीपों को जलाकर दीपावली मनाई गई।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से शिखा भारती, आकांक्षा विद्यालय सतरिख के बच्चों ने पूरे चिकित्सालय परिसर को रंगोली बनाकर सजा दिया गया था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा रंजय गुप्ता, डॉ अमित वर्मा, राजकुमार सिंह, डॉ रूचि टंडन, डॉ अनुपमा टिबडेवाल, जिला कार्यवाह श्री सुधीर तिवारी, भाजपा नेता श्री संतोष सिंह,अजीत प्रताप सिंह, राकेश पटेल, अजय जय माता दी, जिला कप कार्यवाह डा नन्हे सिंह, विश्वजीत शर्मा, श्री केपी तिवारी, श्री मनोज सिंह, श्री प्रमोद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव, डा आई बी तिवारी,डा पारूल अग्रवाल,डा वीरेन्द्र पटेल, डा अरुण गौतम,ललराम जी,सुधाकर वर्मा सहित हजारों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।