रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष में भारत विकास परिषद पीलीभीत द्वारा दुर्गामंदिर में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

 

 

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
भारत विकास परिषद ने स्थानीय मंदिरों मे अपने पूर्व कार्यक्रम अनुसार भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ ,भंडारा का आयोजन किया।। भारत विकास परिषद जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर वी के श्रीवास्तव एवं डॉक्टर अलका श्रीवास्तव के सौजन्य से आज प्रातः सलोनी मेडिकल सेंटर में भंडारे का आयोजन किया, भंडारा प्रसाद जनता की सेवा के बाद सभी सदस्य गोदावरी स्थित दुर्गा मंदिर पर पहुंचे और अपने पूर्व कार्यक्रम अनुसार मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन एवं सुंदर पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसवक्त भगवान रामलला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे थे उसी वक्त परिषद् सदस्य सुंदरकांड के पाठ करते हुए अपने मोबाइल पर इस अद्भुत दृश्य का अवलोकन कर रहे थे ।।इसके बाद सभी सदस्य राम वाटिका में पहुंचे और भगवान राम की 16 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का पूजन किया,, राम वाटिका में स्थित राम मंदिर का पूजन और प्रसाद ग्रहण किया , वहां परिषद के संरक्षक एसपीएस संधू द्वारा तथा राम वाटिका पालक सतीश जायसवाल एवं भंडारा संचालक श्री मनोज पटेल जी द्वारा आयोजित द्वारा भंडारे हेतु जनता में प्रसाद सहयोग दिया और भगवान राम की मंदिर में सेवा पूजा अर्चना की,आज के सभी कार्यक्रमों में जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ,संरक्षक एसपीएस संधू जी ,अध्यक्ष सौरभ सक्सेना, सचिन चौधरी सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार गुप्ता, डॉक्टर विजय कुमार सिंह ,अलका चौधरी, कमला सिंह ,डॉक्टर अलका श्रीवास्तव, डॉक्टर अमित सिंह, डॉक्टर आरसी राय ,संजय जिंदल, आदि अनेकों भारत विकास परिषद के सदस्य परिवारसहित उपस्थित थे और भगवान के राम का जयकारो को लगाते हुए सारे कार्यक्रमों में उत्साह से सहभागिता कर रहे थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *