संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग उतरौला (बलरामपुर) लोकप्रिय भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर दीवाल लेखन अभियान के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र उतरौला के बूथ संख्या 91 पर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनाकर अभियान का शुभारंभ किया
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र उतरौला के सभी बूथों पर दीवाल लेखन का अभियान चलाया जा रहा है दीवाल लेखन अभियान में पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पांच स्थानों पर दीवाल लेखन में शामिल होंगे।दीवाल लेखन अभियान आगामी 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सहित पूरे विश्व में सबसे अधिक प्रिय नेता के रूप में उभरे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जटिल समस्याओ का समाधान कराकर एक मिशाल कायम की है आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पूरा देश पीएम नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी
(1) सुधीर श्रीवास्तव
(2) जिला संयोजक सम्पर्क प्रकोष्ठ देवानंद गुप्ता
(3) पूर्व सभासद फणींद्र गुप्ता
(4) महेश गुप्ता
(5) राहुल राज़ गुप्ता
(6) रोहित राज़ गुप्ता
(7) भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र जायसवाल
(8) नगर अध्यक्ष सी0 बी0 माथुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।