उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के तहत 03 अनावासीय पशुचिकित्सालयों के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में रू0 103.665 लाख (रूपये एक करोड़ तीन लाख छाछठ हजार पॉच सौ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत धनराशि का व्यय जनपद फिरोजाबाद के ग्राम केसरी वि0ख0 मदनपुर, जनपद रायबरेली के ग्राम कृष्णापुर ताला, वि0ख0 सतांव तथा मथुरा के अस्थायी गो आश्रय स्थल राल के निकट अनावासीय भवन के निर्माण हेतु किया जायेगा।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए जनपद फिरोजाबाद, रायबरेली एवं मथुरा के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय निर्माण संबंधी संगत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार/निर्धारित मानकों के अधीन किया जाए। इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत मितव्ययता संबंधी शासनादेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।