ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में लगीं आग,मची भगदड़
आग लगने से करीब 20 एकड़ गेंहू की फसल जलकर राख
ब्यूरो रिपोर्ट, पीलीभीत बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत मे खड़े गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटे देखकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसान अपने अपने खेतों की तरफ दौड़ पड़े। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस टीम और किसानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वही किसानों ने बताया है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नही पहुँच सकी।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरिया भोपतपुर किनारे खेतों में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार खेत मे रखे एक बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग से किसानों का खेत मे खड़ा लगभग 20 एकड़ गेहूँ जलकर राख हो गया। किसान हरदीप सिंह, गुरमीत सिंह,देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने से उनका करीब 20 एकड़ गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। किसानों का कहना है कि आग लगने से उनकी लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम और किसानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। किसानों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुँची थी। जिसके बाद पुलिस टीम और किसानों ने मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया।