डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से किया विशेष सफाई अभियान का शुभारम्भ
बहराइच- अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगरों एवं ग्रामों तथा सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 14 से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान संचालित किया जायेगा। रविवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 1041 ग्राम पंचायतों में 14 से 21 जनवरी तक संचालित होने वाले विशेष सफाई अभियान के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष सफाई अभियान को सफल बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें।