11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु 08 करोड़ 80 लाख रूपये स्वीकृत।

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 08 करोड़ 80 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। प्रत्येक केन्द्र के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुये निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।
शासनादेश के अनुसार 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना बस्ती के ग्रा0 नारायणपुर एवं ग्रा0 सिकटा, तह0 हरैया, हमीरपुर के ग्रा0 मंगरौठ, तह0 सरीला, मुरादाबाद के ग्रा0 फाजलपुर, गाजीपुर के ग्रा0 कुसेहरा, तह0 सदर, जौनपुर के ग्रा0 बल्लीपुर महथिया, तह0 मडियाहूं, ललितपुर के ग्रा0 बानपुर, तह0 महरौनी, बिजनौर के ग्रा0 याकूबपुर तह0 धामपुर, देवरिया के ग्रा0 घूघा, तह0 बरहज, एवं ग्रा0 सेमरी में तथा बांदा के ग्रा0 मलहेरा नेवादा तह0 नरैनी में की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *