उतरौला लाइफ केयर हॉस्पिटल में चौथे शुक्रवार को मुफ्त किया जाता है इलाज।

 

संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह

गैड़ास-बुजुर्ग,उतरौला (बलरामपुर) बड़े शहरों में स्पायरोमीटर से सांस की होने वाली महंगी जांच उतरौला के लाइफ केयर हॉस्पिटल में मांह के दूसरे व चौथे शुक्रवार को मुफ्त किया जाता है। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार को नवजात व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम के गुप्ता द्वारा निशुल्क ओपीडी की सुविधा दी जा रही है। इनके द्वारा बच्चों में होने वाली निमोनिया, दांत निकालने की परेशानियां, उल्टी व अमाश्यशोथ, मुखपाक सहित बच्चों के समस्त बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जाता है। सफेद दाग, मुंहासे, चेहरे के दाग धब्बे, झाइयां, त्वचा का कालापन, सौंदर्य, बाल, नाखून, गुप्त रोग, यौन एवं एलर्जी व एवं अन्य त्वचा रोग संबंधित समस्याओं के निशुल्क उपचार हेतु प्रत्येक बुधवार को डॉक्टर अरफुल खान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उक्त जानकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर अहमद खान ने दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मरीजों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित दिन को निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया जाता है। जिसमें आने वाले मरीजों का मुफ्त चिकित्सा परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में छाती एवं मधुमेह विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ शिवम् कसौधन ने सांस एवं मधुमेह संबंधी दर्जनों मरीज का स्पायरोमीटर द्वारा जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां दी गई। इस दौरान फार्मासिस्ट आरिफ खान, जीएनएम शबीना, कायनात, आसिफ खान व जहीन खान का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *