बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव के निकट ग्राम पंचायत धरौली में खनन माफियाओं को नहीं है किसी प्रकार का डर आखिर कौन दे रहा है संरक्षण जिले के जिम्मेदार क्यों इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने का काम कर रही है वहीं जनपद बाराबंकी के खनन माफिया पर योगी सरकार का किसी प्रकार का असर देखने को नहीं मिल रहा है पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना मसौली क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले बड़ा गांव के निकट का है जहां पर सुरेंद्र यादव निवासी बड़ागांव, मानु वर्मा निवासी बांसा नाम के व्यक्तियों ने क्षेत्र में खनन करके महंगे दामों में मिट्टी बेचने का काम कर रहे हैं और खुलेआम सड़कों पर मिट्टी से लदी टालियां प्रशासन को चुनौती दे रही हैं और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं आए दिन लगातार न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों में मानू यादव और सुरेंद्र यादव की खबरें बराबर प्रकाशित होती रही है क्या जनपद के संबंधित अधिकारियों के पास ऐसी खबरें नहीं पहुंच रही है ट्रैक्टर ट्रालियों से खुदाई करवा कर मिट्टी बेचने का गोरख धंधा जनपद में काफी फल फूल रहा है खनन माफिया से यदि अगर कोई पत्रकार पूछने की जुर्रत करता है तो तुरंत मारपीट और गाली गलौज पर आमादा हो जाते हैं इस संबंध में कई पत्रकारों ने थाना मसौली प्रभारी अरुण कुमार को अवगत भी कर चुके हैं उसके बाद भी खनन माफियाओं के हौसले टूटने का नाम नहीं ले रहे हैं दबंग और झगडेलू प्रवृत्ति के दोनों व्यक्ति मारपीट और गाली गलौज पर आमादा हो जाते हैं वहीं थाना मसौली प्रभारी का कहना है कि मेरी जानकारी में नहीं है चोरी चुपके से यह अगर काम कर रहे हैं तो इन पर कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह होगा कि ऐसे खनन माफिया पर जनपद बाराबंकी का प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई करता है या उनके लंबे चौड़े हौसले को नतमस्तक होता रहेगा सोचने वाली बात है कि आखिर जिले का प्रशासन और खनन विभाग इस ओर क्यों नहीं ध्यान दे रहा है क्यों खनन माफियाओं की कठपुतली बना हुआ है विभाग