जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को लगातार अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य प्राप्ति करने के दिए निर्देश, पूर्ण पेयजल योजनाओं से नियमित जलापूर्ति भी बनी रहे

 

पाईप लाइन डालने के पश्चात् सड़को की मरम्मत भी करें सम्बंधित एजेंसी : जिलाधिकारी

बाराबंकी, 08 जनवरी । भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ की पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार , अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जल निगम सहायक अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियर, डी०पी०एम०यू० एवं टी०पी०आई० स्टाफ सहित समस्त आई०एस०ए० एजेन्सी भी उपस्थित थे।
बैठक में अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जनपद अन्तर्गत 849 पेयजल योजनायें स्वीकृत हैं जिसमें से 259 पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी भूमि से संबंधित समस्याएं आ रही हैं, उसको मेरे संज्ञान में लाते हुए संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करके निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण पेयजल योजनाओं से नियमित जलापूर्ति बनी रहे।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी वन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया लंबित है उसको यथाशीघ्र कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जो भी संरक्षित वन है, उसको नियमानुसार संबंधित ई परिवेश पोर्टल के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। पेयजल योजनान्तर्गत जलापूर्ति प्रारम्भ करने के लिए अधिशासी अभियन्ता को लगातार अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की पेयजल योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है । सभी अधिकारी अपने कार्यों को गंभीरता से करते हुए ससमय लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन डालने की कार्यवाही की जा रही है और जिन-जिन स्थानों पर सिंचाई विभाग तथा वन विभाग से संबंधित अनापत्ति प्राप्त नहीं की गई है , इन विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्माण कार्यों में तेजी लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *