संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग,उतरौला (बलरामपुर) बैंक गबन के मामले में 30 दिसंबर से बैंक मैनेजर सूरज कुमार लापता है। सूरज कुमार निवासी चंपारण बिहार का है ।उसका मोबाइल स्विच ऑफ भी है ।मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि सूरज कुमार की पहली पोस्टिंग थी। 1 जनवरी सन 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय के विवेक राय,राहुल सिंह, तथा गैडास बुजुर्ग के प्रबंधक अजय कुमार यादव को कैश में धनराशि कम होने को दी गई मामले की जानकारी। कार्यालय सहायक इटाईरामपुर पीयूष शर्मा द्वारा थाना गैडास बुजुर्ग में एफoआईoआरo दर्ज कराए गए हैं। प्राथमिक में उल्लेख किया गया कि मैनेजर सूरज कुमार ने 30 दिसंबर की शाम को रिकवरी का धन राशि जमा करने के बहाने चाबी को ले लिया था। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि कार्यालय सहायक की तहरीर पर संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और जांच की जा रही है।