आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
कोतवाली सदर में पंजीकृत एक मुकदमे के मामले में नामजद आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। वारदात में एक पुलिसकर्मी के गोली लगने से हड़कंप मच गया। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
कोतवाली सदर पीलीभीत में दर्ज एक मुकदमे में पूरनपुर के अभिषेक सक्सेना को नामजद आरोपी बनाया गया था। दिसंबर के प्रथम वीक में एक महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण की जांच कर रहे विवेचक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र पुलिस बल के साथ थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव रम्पुरा कोन में जांच के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को आते देख आरोपी ने मेन गेट बंद करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई और थाना पूरनपुर होकर सदर कोतवाली दरोगा सुभाष चंद्र के साथ पहुंचे पुलिसकर्मी शाहरुख को गोली लग जाने से हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी को गोली लगने के बाद सूचना मिलते ही ज़िला मुख्यालय पर खलबली मची और आनन-फानन में पुलिसकर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर लाने के बाद पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया गया है।सिपाही के गोली लगने की सूचना पर एडीजी और आईजी पीलीभीत पहुंचे