मुकदमा दर्ज होने के बाद भेजे जा रहे सम्मन, जीआरपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
रेलवे अंडरपास में पानी भरने से नाराज ग्रामीणों ने ट्रेन रोककर किया था विरोध
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
ट्रेन रोकने के मामले में ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरपीएफ ने वीडियो फुटेज का आधार पर शिनाख्त शुरू कर दी है। इसमें एक दर्जन लोगो की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस सभी को नोटिस देने की तैयारी कर रही है। इस मामले में 200 से 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पहले दर्ज किया जा चुका है। कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
26 दिसंबर को धर्मापुर अंडरपास में पानी भरने से नाराज क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन पर पटरियों के आगे बैठकर एक 1:15 पर पहुंची मेल एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी। घटना को लेकर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। समझाने पहुंचे रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और कोतववाली पुलिस से ग्रामीण काफी नोकझोंक हुई थी। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए स्टेशन मास्टर से लिखित पत्र मांगा था। इंकार करने पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। रेलवे के अधिकारियों से फोन पर वार्ता के बाद जाम खोला गया था। समस्या के समाधान के लिए 4 जनवरी तक समय दिया गया था। इसके बाद 2:52 पर दुधिया खुर्द से ट्रेन पूरनपुर को रवाना हुई थी। एक घंटा 37 मिनट ट्रेन रुकने से यात्रियों को भी काफी असुविधा हुई। इस मामले में 2 दिन पहले आरपीएफ की ओर से 200-300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार तक वीडियो फुटेज के आधार पर एक दर्जन अज्ञात की शिनाख्त की गई है। आरोपियों को समन भेजने की तैयारी की जा रही है। कार्रवाई को लेकर खलबली मची हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज ने बताया ट्रेन रोकने के मामले में अज्ञात के खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। वीडियो फुटेज के आधार पर 10 अज्ञात की शिनाख्त की जा चुकी है। सभी को सम्मन भेजे जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।