आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर आसाम हाइवे पर खंड विकास अधिकारी के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान पति के द्वारा घुंघचाई गांव से छुट्टा गोवंश पशुओं को ट्रैक्टर ट्राली से नियम अनुसार कजरी निरंजनपुर गौशाला में पशुओं को ले जाया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान संजय मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा अपने साथ लगभग 20 लोगों लेकर हाइवे पहुच गए। इस दौरान खुद को हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए। ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम प्रधान पति और ट्रैक्टर चालक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में उक्त लोगों के द्वारा मारपीट की गई। और पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही। शिकायत करने कोतवाली पहुंचे लोगों को तहसील परिसर के पास एक हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता दिखने पर लोगों मे आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने ही तहसील के रोड़ पर दौड़कर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की पिटाई की उसके बाद तहसील परिसर में पिटाई की मौके पर पहुंची पुलिस कार्यकर्ता को मौके से भगा दिया। मारपीट के दौरान तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।