सर्विलांस/थाना रामसनेही घाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रामजस हत्याकाण्ड से सम्बन्धित हत्याभियुक्त मृतक की पत्नी सहित 02 हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

 

वादी बुधराम पुत्र सरजू निवासी अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर थाना रा0स0घाट जनपद बाराबंकी द्वारा अपने पुत्र रामजस उर्फ गुल्ले उम्र करीब 29 वर्ष के दिनांक 23.12.2023 की रात करीब 03.00 बजे से घर से लापता हो जाने के सम्बन्ध में थाना रा0स0घाट जनपद बाराबंकी पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। दिनांक 25.12.2023 को उपरोक्त गुमशुदा का शव थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर में एक कुएं में मिला। हत्या के सम्बन्ध में मृतक के पिता/वादी बुधराम पुत्र सरजू रावत निवासी अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी द्वारा विपक्षीगण 1. रुपरानी पत्नी स्व0 रामजस उर्फ गुल्ले 2. मोहित वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासीगण अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी के विरुद्ध शक के आधार पर थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0 517/23 धारा 302/201 भादवि व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ, साक्ष्य संकलन व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए *हत्याभियुक्त मृतक की पत्नी सहित 02 हत्याभियुक्तों 1. रुपरानी पत्नी स्व0 रामजस उर्फ गुल्ले 2. मोहित वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासीगण अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 28.12.2023 को मोहम्मदपुर कीरत से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशांदेही पर आला कत्ल एक अदद गमछा, तीन अदद मोबाइल फोन व एक पत्ता भरा हुआ अल्प्राजोलम टेबलेट तथा एक पत्ता खाली बरामद* किया गया।
पूछताछ व साक्ष्य संकलन से प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी का अभियुक्त मोहित के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते योजनानुसार मृतक की पत्नी ने मृतक रामजस के खाने में अल्प्राजोलम दवा (नींद की दवाई) मिलाकर खिला दी एवं अपने प्रेमी मोहित वर्मा के साथ मिलकर गमछे से गला घोट कर शव को कुएं के पास छिपा दी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रुपरानी पत्नी स्व0 रामजस उर्फ गुल्ले निवासी अंगदपुर थाना रा0स0घाट जनपद बाराबंकी
2. मोहित वर्मा पुत्र राजू वर्मा निवासी अंगदपुर मजरे बडेला नरायनपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी

बरामदगी-
1. एक अदद गमछा आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त)
2. तीन अदद मोबाइल
3. एक पत्ता भरा हुआ अल्प्राजोलम तथा एक पत्ता खाली

पुलिस टीम-
1. क्षेत्राधिकारी रा0स0घाट श्री जटाशंकर सिंह, जनपद बाराबंकी ।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री ओमप्रकाश तिवारी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
3. अति0प्र0नि0 बृज किशोर सिंह थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 चन्द्र मोहन थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
5. का0 मनीष सिंह, का0 विपिन कुमार थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
6. का0 रमेश थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।
7. म0का0 रेखा यादव, म0का0 पूजा सिंह थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी।

सर्विलांस सेल-
1. उ0नि0 श्री रमाकान्त भारतीय प्रभारी सर्विलांस सेल
2. हे0का0 रामाधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अनुज कुमार, हे0का0 पवन गौतम
4. का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 शैलेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *