विराट रोटरी शरद मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।

 

रोटरी शरद मेला पीलीभीत वासियों के लिए अद्भुत उपहार के रूप में मिला- संजय गंगवार

आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
रोटरी मेंला समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री माननीय संजय गंगवार ने अपने संबोधन में कहा की रोटरी क्लब द्वारा लगाए जाने वाला मेला अद्भुत, विराट रहा।। आपने क्लब के सदस्यों के समर्पण को दर्शाने वाला बताया, आपने कहा रोटरी हमेशा सेवा के भाव से काम करता है रोटरी हमेशा समाज की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहते हैं।। आपने कहा मेरे ऊपर भी रोटरी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है, आपने कहा मेला अत्यधिक विशाल, अद्भुत और सफल आयोजन है मेला आगे और भी अच्छा लगाया जाएगा मुझे विश्वास है यह हमेशा अच्छे से अच्छा लगेगा ।।अपने तारामंडल की विशेष तारीफ की और पीलीभीत के बच्चों को अंतरिक्ष की सैर करने के लिए रोटरी मेंबरो को धन्यवाद दिया।। रोटरी मेला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि मेले में रंगोली कार्यक्रम में विषय था, विवाह, इसमें निर्णायक मंडल में सीमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, नील अग्रवाल थी ।विजेता रहे प्रथम चिरंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या विद्यालय, द्वितीय इकरा स्कूल, तृतीय लिटिल एंजेल स्कूल ने प्राप्त किया ।इस कार्यक्रम का संयोजक नीना मेहरोत्रा रही । मंच पर पीलीभीत सिंगिंग का फाइनल भी हुआ जिसके प्रायोजक मैंनी कलेक्शंस थे मैंनी कलेक्शन के मालिक अनिल मैनी ने पूरे टाइम बैठकर आयोजन का आनंद लिया और रोटरी क्लब के मेले को सराहा,पीलीभीत सिंगिंग के प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर पूनम चंद्र।, उमेश चंद्र ,श्रीमती सैहमि थी ।।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार किरपा दीक्षित और द्वितीय पुरस्कार अली खान को मिला।। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ भरत कंचन, डॉक्टर आस्था, दिव्या मित्रा,उमेश गुप्ता ,पूनम, रंजीत साहमि थे , रोटरी हाउस पर वायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ ,इसको मुरली मनोहर अग्रवाल, सुधा, एसपीएस संधू, हरमेश संधू, अनिल गुप्ता ,प्रवीण ,विनोद कुमार वैद्य ने इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया। मेले में इनर व्हील क्लब के स्टाल में स्वयं की मशीनों द्वारा मसाज की भी खूब तारीफ की गई ।।आज बंपर ड्रा का फाइनल हुआ₹100 की टिकट पर एलईडी में विजेता रहे सौरव मल्होत्रा, चारु अग्रवाल, और दिव्या मित्र। इसी तरह द्वितीय ईनाम में दो फ्रिज रखे गए थे जिसमें विजेता रहे अनू कौशिक एवं इसी प्रकार बंपर ड्रा के मोटरसाइकिल के विजेता रहे मिस्टर जिंदल जी उनको फोन कर घर से बुलाया गया और माननीय मंत्री जी ने उन्हें मोटरसाइकिल की चाबी सौंपी।। कार्यक्रम के अंत में माननीय बाबूराम पासवान विधायक पूरनपुर को मेला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज गुप्ता ने स्मृति चिह्न दिया और माननीय मंत्री जी को मेला एडवाइजर परविंदर सिंह सैहमि ने स्मृति चिह्न दिया।। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहां की रोटरी मेले का जन मानस का सैलाब हमारा आशीर्वाद है, मेले में तारामंडल विशेष रहा और हम सफल मेले के लिए भगवान का धन्यवाद देते हैं ,इसी संदर्भ में पूरनपुर से आए विधायक बाबूराम पासवान ने कहा रोटरी मेला ने इतिहास रख दिया सभी रोटरी परिवार को धन्यवाद।। अभूतपूर्व आतिशबाजी एवं पटाखों के साथ मेले का समापन हुआ, अंत में मेला अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता तथा उपाध्यक्ष मेला डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने मेले को सफलतम बताया अंत में सचिव अंशुल अग्रवाल ने सभी के आभार व्यक्त किया , रोटरी क्लब अध्यक्ष ने मेले को समाप्त करने की घोषणा की, आज मेला समापन के अवसर पर रोटेरियन रवि देव शर्मा ,विजय जायसवाल ,रोटेरियन कार्तिक भसीन, नेहा ,रोटेरियन राकेश चंद्र अग्रवाल , इंदु, रोटेरियन अशोक अग्रवाल ,सुमन ,राजीव मल्होत्रा, नीना, अतुलअग्रवाल ,निशा ,देवेश बंसल, मोनिका,अरविंद गुप्ता, सुमन ,कपिल अग्रवाल ,रूपाली, दीपक गंगवार, डॉक्टर पूनम ,डॉक्टर अनुरीता सक्सेना, अवधेश गुप्ता, मधु, पंकज अग्रवाल, महिमा, कपिल अग्रवाल, दीपाली रवि अग्रवाल, सुमन ,डॉक्टर राहुल शर्मा, डॉक्टर सुरुचि, डॉक्टर भारत कंचन, डॉक्टर आस्था, मुरली मनोहर अग्रवाल, सुधा,सरदार सिंह चावला ,राजीव मल्होत्रा, राजीव अग्रवाल, रितु अग्रवाल, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर रश्मि, डॉक्टर एसके अग्रवाल ,डॉ प्रांजल ,डॉक्टर नेहा , अश्वनी अग्रवाल अनिल अग्रवाल विश्वनाथ चंद्र संजय अग्रवाल और विशेष कर चारु अग्रवाल आदि ने भरपूर सहयोग दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *