संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास बुजुर्ग -उतरौला, इमानुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला में क्रिसमस डे के मौके पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस मौके पर इमानुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला का सबसे परिचित स्कूल माना जाता है । और इमानुल चर्च इंटर कॉलेज उतरौला का प्रसिद्ध स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल है ,इसकी चर्चा हमेशा बनी रहती है इमानुल चर्च इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय प्रिंसिपल श्री विक्टर जोशुआ का अहम योगदान रहा है । उन्होंने अपने जीवन काल में उतरौला जैसे क्षेत्र में शिक्षा की नई चेतना जगाई घर-घर जाकर उन्होंने लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया इनके इस अमूल योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है । शिक्षा क्षेत्र में इन्होंने बहुत योगदान दिया है ,और इन्होंने अपने परिवार को भी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने के लिए सदैव आगे रखा ।आज इनकी वजह से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ क्रिसमस डे मनाया जाता है । इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के साथ-साथ छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक भारी तादाद में कार्यक्रम में उपस्थित होते हैं । स्कूली बच्चों का रंगारंग प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया जाता है । स्पोर्ट, गेम ,डांसिंग ,स्पीच इत्यादि होता है ।इमानुल चर्च इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आशीष विक्टर ने आए हुए सभी बच्चों व उनके अभिभावक को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया, स्टाफ में ।नितिन गुप्ता, कामिनी सिंह, सिद्धार्थ यादव, केविन जेकब, मंसूर खान, सोबुलान प्रधान प्रिया ,शैलेंद्र विश्वकर्मा ,अखिलेश मिश्रा ,अल्फ्रेड जार्ज ,गीता मेम, साजिदा मेम,डीजे मेम,आदि स्टाफ उपस्थित रहे ।