संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास बुजुर्ग-उतरौला,सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन ब्लॉक उतरौला में सकुशल संपन्न हुआ ।हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के वर्ग के लोग उपस्थित हुए ,उतरौला 19, रेहरा 31, गैडास बुजुर्ग 03 कुल 53 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न हुआ ।ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढंग से नहीं कर पाते हैं ,उन परिवारों हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किए जाते हैं ।विवाह समारोह में खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार वर्मा , खण्ड विकास अधिकारी रेहरा ,खण्ड विकास अधिकारी गैडास बुजुर्ग , विकास कुमार मिश्रा ,अशोक कुमार दुबे , सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता । सभासद आदि उपस्थित थे ।