कोतवाली किराए पर लगाया गया इंडिकेशन बोर्ड, सीओ व चेयरमैन ने किया उद्घाटन
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर पीलीभीत।
अब नहीं होगी मार्केट वालों को बड़ी गाड़ियों से परेशानी जी हां अक्सर बाहर से जो गाड़ियां पूरनपुर से निकलती हैं वह मेन मार्केट में पहुंच जाते हैं क्योंकि गूगल वही रास्ता दिखाता है चूका बीच,टाइगर रिजर्व पूर्णागिरि मेले आदि के लिए बहुत सारी गाड़ियां लखनऊ लखीमपुर की ओर से आती हैं जो गूगल के सहारे मेन मार्केट में पहुंच जाती है जहां पर उन्हें और वहां पर व्यापारियों सभी को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना पड़ता है और अक्सर जाम लगा रहता है लोगों की परेशानी को रोटी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने समझा और आज उसने एक इंडिकेशन बोर्ड कोतवाली तिराहे पर लगाया इसमें वाहन स्वामी को आगाह किया गया है कि वह में मार्केट की तरफ ना जाए जो की एक सकरा रास्ता है और वह वाया स्टेशन रोड शहर के बाहर निकल सकते हैं उपरोक्त आशय के बोर्ड का आज नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी श्री आलोक कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर डीके गुप्ता अध्यक्ष बृजेश गुप्ता सचिव प्रशांत गुप्ता नीरज गुप्ता राजेश रस्तोगी अनूप गुप्ता राजेश खन्ना विवेक खंडेलवाल संजीव गुप्ता विनय गुप्ता दीपक अग्रवाल दीपक बंसल राजेश रस्तोगी आदि रोटेरियन उपस्थित थे।