आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
लकड़ी कटान को लेकर गझेड़ी के दो ठेकेदारों में विवाद हो गया है जिसको लेकर एक ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के गांव गझेड़ी निवासी मो आरिफ पुत्र हसन खां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि लकड़ी कटान को लेकर गांव के ही ठेकेदार जंडैल पुत्र नसीर खां व उनके भाई मुन्ने बाबू पुत्र नसीर खां हाथों में डंडे लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे । विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित आरिफ ने पुलिस को घटना की तहरीर दी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने जंडैल खां और मुन्ने बाबू पुत्र नसीर खां के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि गझेड़ी के ठेकेदारों में लकड़ी कटान को लेकर विवाद हुआ था। ठेकेदार आरिफ खां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जंडैल खां व मुन्ने बाबू पुत्र नसीर खां के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।