उ०प्र० उन्नाव कोतवाली के ग्राम डीह चौकी ललऊखेडा से निकल कर आ रही बड़ी खबर अनाथ भाई से वसीयत कराने के बाद उतार मौत के घाट अपने छोटे भाई को नहीं दी मृत्यु की जानकारी पड़ोसी से जानकारी मिलने पर पहुंची भाई कमलेश की पत्नी गुड्डी को बंधी लाश दिखा दिया जब मृत्यु के कारण में संदेह होने पर जब चौकी पर मदत हेतु गुड्डी निकली तब सुरेश ने आनन फानन घाट पर ले जाकर परवाह कर दिया प्रशासनिक कर्म चारियों ने कुछ कार्य वाही करने के पहले ही अपने हाथ खड़े कर दिए पारिवारिक व रिस्तेदारो से दबाव दिलाकर छोटे भाई को अन्त्येष्टि संस्कार में बिठाकर पैसे न होने का बहाना कर करवाया अन्त्येष्टि संस्कार व भतीजे सिद्धार्थ के नाम किया एग्रीमेंट वह भी अब मानने को तैयार नहीं गांव में आने जाने पर छोटे भाई कमलेश के परिवार को देते हैं जान से मारने की धमकी जैसे रमेश को भेज दिया है वैसे ही तुम सब को भेज दूंगा यहां पर सिर्फ मेरा अधिकार है