आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया एवं मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत कराई जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । जिलाधिकारी महोदय द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा गई जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि अब तक *ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों* की 06 बैठकें करवा दी गई एवं एक बैठक दिनांक 18.10.2023 को प्रस्तावित है एवं नगर पंचायत/नगर पालिका की 06 बैठकें नगर पालिका अध्यक्ष/ नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में करा दी गईं हैं। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कन्या सुमंगला योजना (कोविड-19), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना की समीक्षा की गई जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद पीलीभीत में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19)मे 88 बच्चों, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में 172 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा रहा है जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपरोक्त योजनाओं में लम्बित आवेदन पत्रों को एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त योजनाओं में सम्बंधित अधिकारी अपने स्तर की कार्यवाही को लाम्बित नही रखेंगे जीससे लाभार्थियों को समयानुसार लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा बताया गया कि *मिशन शक्ति अभियान -04* की नवीन गाइडलाइन के अनुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा 14 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक विशेष कार्यक्रम कराये जाने हैं एडॉप्शन वीक सेलेब्रेशन हर ब्च्चे हेतु परिवार,मेगा ईवेंट- हक की बात जिलाधिकारी के साथ,बाल अधिकार सप्ताह, दुर्गा शक्ति मेगा सेफ़्टी वर्कशॉप, मेगा ईवेंट- शक्ति संवाद, ऑपरेशन मुक्ती, शक्ति कार्यशालाएं, मिशन कार्यशालाएं, सहायक व्यक्तियों का इम्पेनलमेंट, युवा शक्ति पुनर्वास कार्यक्रम, मेगा स्वाबलम्बन। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी विभागों के साथ समन्वय कर *मिशन शक्ति अभियान 04* अंतर्गत ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं तहसील स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करेंगी । बैठक में अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, तकनीकि सलाहकार यूनिसेफ बरेली मण्डल बरेली से श्री अमरेंद्र कुमार,जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक एवं संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर, महिला शक्ति केंन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडेय वन स्टाप सेंटर से सेंटर मैनेजर तृप्ति मिश्रा एवं प्रदीप मौर्य, मनोज कुमार,उपस्थित रहे।।