ब्यूरो, पीलीभीत।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। जल जीवन मिशन (फेज-2) की समीक्षा के दौरान जनपद की 280 ग्राम पंचायतों के 465 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 264 नग डी0पी0आर0 के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक कार्यवाही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को प्रेषित किया गया है, राज्य स्तर से स्वीकृति समिति द्वारा जनपद की 280 नग समस्त ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 264 नग डी0पी0आर0 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। समीक्षा के दौरान 264 नग डी0पी0आर0 के सापेक्ष वर्तमान में फर्म द्वारा 263 नग स्थल पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया, जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।मिशन फेज-3 के अन्तर्गत 376 ग्राम पंचायत के 715 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 220 नग डी0पी0आर0 तैयार कर शासन को भेजी गई, शासन स्तर जनपद की 376 नग ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 220 नग की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें से 213 नग स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन फेज-3 के अवशेष कार्यों को शीघ्र कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य उपस्थित रहे।