शिवगढ़,रायबरेली- रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर मंगलवार को शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती बाजार, शिवली चौराहा,बहुदा खुर्द,गूढ़ा,ओसाह,लाही बॉर्डर व शिवगढ़ कस्बे में रंगबिरंगी राखियों से दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर सुबह से देर शाम तक महिलाएं राखी की खरीदारी करती देखी गईं। दुकानों ने भी अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों को आकर्षक ढंगो से राखियों को सजाया गया है। इनमें बच्चों के लिए कार्टून, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम व चाइनीज राखियां महिलाओं को खूब भा रही हैं। बाजार में पांच रुपये से लेकर दौ सौ रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन के लिए मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। पहले की तरह बाजार में रौनक नहीं है। नगर पंचायत शिवगढ़ निवासी राखी बेच रहे राकेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष राखियों की खरीदारी शुरू हो गई है। दुकान में पांच रुपये से लेकर सौ रुपए तक रुपए तक राखियां उपलब्ध है।