जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला के अन्तर्गत अधिवक्ताओं ने जनपद हापुड़ कचहरी परिसर में दिनांक 29-8-23को पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर किए गये लाठी चार्ज के सम्बन्ध में जलूस निकाल कर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी उतरौला जन
पद बलरामपुर को दिया ज्ञापन।।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर न्यायिक जांच कराने की मांग। चौबीस घंटे के अन्दर पुलिस अधीक्षक हापुड़ व कोतवाल हापुड़ गिरफ्तार कर
मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की
माग।साथ ही साथ चोटहिल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किए जाने की मांग। प्रर्दशन व मांग पत्र उपजिलाधिकारी उतरौला को देते हुए अधिवक्ता ओ पी सिंह, शत्रुघ्न मिश्र,रवी मिश्र, सियाराम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामचंद्र जयसवाल,रघुवंश सिंह, कमल किशोर गुप्ता, अजय मिश्रा व तमाम तहसील व दीवानी न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ता रहे मौजूद। जान मोहम्मद व्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर