बाराबंकी, 27 अगस्त। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन राहत कार्य में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जलस्तर में मामूली बदलावहुआ है स्थित स्थिर है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है तथा वर्षा जनित समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई, फागिंग, दवा छिड़काव आदि के कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
आज तहसील रामनगर में घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है किंतु किसी स्थान पर आपात स्थिति नहीं है।कटान से किसी झोपड़ी,मकान या सार्वजनिक भवन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। तहसील प्रशासन द्वारा अब तक कुल 249 राहत किट वितरित कराई गई।मेडिकल कैम्प में 61 व्यक्तियों का उपचार हुआ तथा 13 पशुओं के इलाज समेत 17 पशुओं का टीका करण हुआ। कहीं से सर्पदंश,मानव मृत्यु या पशु मृत्यु की कोई घटना नहीं हुई है। उप ज़िलाधिकारी, सिरौली गौसपुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरयू का जलस्तर स्थिर है। उप ज़िलाधिकारी रामसनेही घाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।